फर्स्ट टाइम व युवा वोटरों को मतदान करने के लिए किया जागरूक
तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 के अन्तर्गत शनिवार को सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक दिवसीय जागरूकता एवं उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग द्वारा एनसीसी कैडेट्स को तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 की विस्तृत जानकारी दी गई एवं तम्बाकू उत्पादों से होने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताई गई।
साथ ही उन्हें तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों या परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने तथा अपने पर्यावरण को भी तंबाकू उत्पादों के उपयोग से होने वाले दुष्प्रभाव से बचाने में योगदान करने से संबंधित अवगत कराया गया।
कार्यशाला में कैंसर, अस्थमा, लकवा, श्वास सहित तंबाकू से होने वाली अन्य बीमारीयों के बारे में बताया गया। साथ ही कोटपा 2003 अधिनियम की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर युवाओं का तंबाकू के प्रति आकर्षण तथा उससे बचाव के तरीके के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के समापन से पूर्व फर्स्ट टाइम एवं युवा वोटरों को विधानसभा चुनाव 2024 में मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में जिला तंबाकू नियंत्रण कोषांग के श्री राहुल कुमार, जिला सलाहकार श्री शुभांकर मैत्रा, सोशल वर्कर श्री उमाशंकर मंडल, एफ.एल.सी. जिला एन.सी.डी. सेल श्रीमती पल्लवी सिंह, डी.ई.ओ. जिला एन.सी.डी. सेल, धनबाद, एनसीसी के सुबेदार श्री शंकर लाल शाह, नायब सुबेदार श्री आर.पी. सैनी एवं अन्य लोग मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव 2024
कन्ट्रोल रूम नं.- 9065729326
टॉल फ्री नंबर- 1950 या 0326 -1950