धनबाद/बोकारो: बुध विहार IV के सभागार में धनबाद के द क्लब इंडिया के तत्वाधान में तरंग का सांस्कृतिक नृत्य गीत संगीत का वार्षिक प्रतियोगिता का संपन्न हुआ। कार्यक्रम के निदेशक संतोष रजक ने बताया कि कार्यक्रम का रविवार को शानदार प्रस्तुति की गई।साथ ही प्रतिभागियों भागियो ने प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक नृत्य, संगीत एवं गायन की शानदार प्रस्तुति दी।
बच्चों को सोलो डुएट,ग्रुप ट्रायो नृत्य एवं गायन में अतिथियों द्वारा मोमेंटो और मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकल बच्चों को हौसला अफजाई कर, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहुंचकर उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है।इस कार्यक्रम में झारखंड के कलाकारों ने हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में लोक नृत्य,शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुति बहुत यादगार एवं प्रशंसनीय था ।
इस कार्यक्रम में राजेश सिंह,अनूप गुप्ता, सुलतान अहमद ,रोहित रियांश,राजकुमार सुमन, उषा कुमारी,शिप्रा ने अपना योगदान दिया।
जज की भूमिका असम की अभिनेत्री पुष्पा दास एवं सुमित सवारियां द्वारा किया गया।