वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को गुप्त सूचना मिली कि मोहरीबांध के पास कुछ अपराधकर्मी किसी घटना का अंजाम देने के उद्देशय से एकत्रित हुए हैं। इस संबंध में अनुमडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी श्री भूपेंद्र राउत के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।
छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुये छापामारी किया गया जिस क्रम में एक व्यक्ति को हथियार (देशी कट्टा ) के साथ पकड़ा गया है, अन्य दो लोग मौके से भागने में सफल हुए। उक्त संबंध में तिसरा (धनुवाडीह ओ0पी0) कांड सं0-22/2024 दिनांक- 09.04.2024 धारा-25 (1-b) a/ 26/35 शख अधिनियम दर्ज किया गया है। तथा इसमें संलिप्त अन्य लोगों के विरुद्ध छापेमारी की जा रही है।