अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखंड डीजीपी को लिखित शिकायत करते हुए कोयला का अवैध धंधा पर रोक लगाने की मांग की ओर लिखा कि तेतुलमारी क्षेत्र तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नया मोड़ से पाडे डीह जाने वाली सड़क पर मनसा मंदिर के पीछे शाम ढलते ही अवैध कोयले की तस्करी का धंधा किया जा रहा है । सूत्रों से ये जानकारी मिली है कि पिछले कुछ महीनों से अमन गैंग खुलेआम कोयला का अवैध धंधा चला रहीं है और पिकअप वैन से कोयले की अवैध ढुलाई की जाती है और बड़े पैमाने पर बीसीसीएल के और विभिन्न कोलियरियों से कोयला सीआईएसएफ की सेटिंग से बड़े पैमाने पर लुटवा रहा है यह धंधा लंबे समय से खुलेआम चल रहा है, लेकिन फिर भी कोयला तस्कर अमन पर नहीं ही रहा कोई कार्रवाई, खुलेआम चल रहा कोयला का अवैध धंधा ।
कोयला तस्कर अमन तेतुलमारी थाना प्रभारी की भी छवि को धूमिल कर रहे है तेतुलमारी थाना प्रभारी एक ईमानदार थाना प्रभारी है इसलिए में थाना प्रभारी से भी आग्रह करना चाहूंगा कि अपने स्तर से संज्ञान लेकर जांच कर कोयला तस्कर अमन पर कार्य वाई करने का कृपा करेंगे ताकि कोयला तस्करी पर रोक लग सके ।