तेतुलमारी थाना क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कोयला तस्करी हो रही थी जिस पर लगाम लगाने में पुलिस असफल दिख रही थी जिससे कोयला तस्करो का मनोबल बढ़ा हुआ था । धनबाद जिला के नए वरीय पुलिस अधीक्षक को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने तेतुलमारी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर 95 टन अवैध कोयला समेत 3 ट्रक को जप्त कर लिया। इस संदर्भ में स्थानीय थाने में अवैध कारोबार में संलिप्त 10 नामजद लोगों के विरुद्ध कांड पंजीकृत करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
कोयला तस्करो की गिरफ्तारी और नामजद प्राथमिकी दर्ज होने से कोयला का अवैध कारोबार करने वाले में हरकम्प का माहौल हैं। एसएसपी के इस सख्त कार्रवाई से ग्रामीण और समाजसेवी खुश हैं और नए कैप्टन साहेब से ग्रामीणों को कुछ आस दिखी। क्षेत्र में चर्चा हैं की अब जाकर हो सकता हैं अवैध खनन और तस्करी पर लगाम लगे और कोयला तस्करों को जेल भेजा जाए।
इस कारवाई पर कांग्रेस इंटक फेडरेशन प्रदेश सचिव सह प्रवक्ता बिरेंद्र पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस पार्टी और प्रशासन की छवि धुमिल करने वाले लोगों पर धनबाद पुलिस सदैव अंकुश लगाने का कार्य किया है और आज भी जारी है सरकार और प्रशासन की छवि धुमिल करने वाले को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धनबाद जिला प्रशासन सराहनीय कार्य कर रही है।