मजिस्ट्रेट सह ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल धनबाद के कनीय अभियंता बबलू दास कि लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने 63 नामजद तथा 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है , आरोपी में राजा राम यादव , प्रकाश वर्मा , बूंदा चौहान, शौकत खान , सपना सिंह, रीता देवी, हरेंद्र चौहान , अरुण चौहान , बादल प्रमाणिक, अनुज सिन्हा, जसीम अंसारी , सुरेश महतों सहित अन्य शामिल है, इन लोगों के खिलाफ सहकारी काम में बाधा , वाहन छतीग्रस्त , आर्म एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत कांड अंकित किया गया है।
दूसरी प्राथमिकी एटक के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजाराम यादव कि शिकायात पर 35 लोगों को नामजद किया गया है आरोपितो में हरेंद्र चौहान , अरूण चौहान,जसीम अंसारी , सुखदेव विद्रोही , अनुज सिन्हा, सहित अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट कर जख्मी करने , गोली बम धमाके करने को लेकर प्राथमिक दर्ज किया गया है,
तीसरी प्राथमिकी बांसजोड़ा निवासी सह डीओ धारक के अधिकृत प्रतिनिधि मनोज कुमार के लिखीत शिकायत के आधार पर 51 नामजद लोगो को आरोपित बनाया गया है , इस मामले में ढुलू , राजाराम यादव , गोविंद चोहान , छोटू, रवानी, टोनी सिंह, सुरेश चोधरी पर रंगदारी 5 लाख मांगने , 35 हज़ार छीनने, लाठी ठंडा व फायरिंग का मामला दर्ज किया गया है,
दो लोगो को जेल भेजा गया है 1 ) गोलू शर्मा उर्फ रोहित यादव
2) बासजोड़ा निवासी मनोज कुमार।
गोली और बम चलने के बाद पुलिस छापेमारी के साथ नाम की कर रही है चिन्हित
विधि व्यवस्था डीएसपी धनबाद दीपक कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और बताया कि एसआईटी गठन कर जांच करवाया जा रहा है , प्रभावशाली लोगों जो इंभोल्ब हैं उन्हे चिन्हित कर कारवाई किया जाएगा, ए जो घटना हुए लोडिंग और अवैध वसूली को लेकर घटना घटित हुआ है जिसे बक्शा नहीं जाएगा। वीडियो फुटेज और स्थानीय स्तर पर जांच पड़ताल कर कारवाई किया जाएगा।