अनुमंडलीय कार्यालय तेनुघाट में नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी योगेंद्र प्रसाद भारी संख्या में समर्थकों के साथ नामांकन कराने पहुँचे । योगेंद्र प्रसाद महतो ने निर्वाची पदाधिकारी गोमिया मुमताज़ अंसारी के समक्ष विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 34 से नामांकन दाखिल किया ।
नामांकन दाखिल करने के दौरान उनकी पत्नी एवं पूर्व विधायक बबिता देवी, झामुमो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी एवं प्रस्तावक प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मुकेश कुमार महतो, मनोज टुडू, अधिवक्ता रमेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद थे । नामांकन दाखिल करने के तत्पश्चात योगेंद्र प्रसाद महतो ने कहा कि जीत को लेकर आश्वस्त है ।
उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा किए गए जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण पूरे झारखंड में 70 से अधिक सीटे जेएमएम जीतेगी । इस दौरान उन्होंने कहा कि गोमिया विधानसभा में पाँच वर्षों में गोमिया विधायक ने विकास के नाम पर लोगों से सिर्फ ठगने का काम किया है। भाजपा सरकार पिछले 17 वर्षों झारखंड 17 वर्ष पीछे ले गया। हमारी झामुमो सरकार पांच वर्षों में जो विकास कार्य किया है उसकी बदौलत पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है। विपक्ष को दस का आंकड़ा भी पर करने सकेगा कि नहीं इस बात पर संशय बना हुआ है ।
नामांकन कराने के तत्पश्चात समर्थकों ने योगेंद्र प्रसाद महतो को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। नामांकन दाखिल करने के तत्पश्चात चिनियागढ़ा के चीनी टाँड़ स्थित फुटबॉल मैदान में सभा का आयोजन किया गया ।