जब जवाहर नवोदय विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा तेनुघाट में रैली निकाली गई । इस बारे में जवाहर नवोदय विद्यालय के शिक्षिका लिली बैक ने बताया कि आज 21 सितंबर को विश्व शांती दिवस मनाया जाता है । आज पूरे विश्व में शांति दिवस मनाया जा रहा है । विश्व में शांति स्थापित करने के लिए आपस में भाईचारा लाने के लिए विश्व शांति दिवस मनाया जाता है । आज हमारे विश्व के बहुत सारे देशों के बीच लड़ाई चल रही है, आपस में हम देश में भी लड़ रहे हैं, परिवार में भी लड़ाई हो रही है । जिसके चलते असुरक्षा और अशांति फैल रही है । इसको खत्म करना हमारे लिए बहुत जरूरी है ताकि हम सुरक्षित और सुकून से रह कर जिंदगी बिता सके और हम इस दुनिया में कहीं पर भी रहकर अपना जीवन यापन सुखी से कर सके ।इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट में 21 सितंबर विश्व शांति दिवस को लेकर सुबह से ही विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा कई तरह के कार्यक्रम किए गए । जिसे लेकर बच्चों ने शांति स्थापित करने के लिए शपथ भी लिए । साथ ही कविता प्रोग्राम, वाद विवाद प्रोग्राम और कई तरह के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । उसके बाद विद्यालय की शिक्षिका लिली बैक, संतोषी महारा, मुरारी बरनवाल, रोहन कुमार, धरणीधर पाणी, प्रभा कुमारी, शांति कुमारी के नेतृत्व में विद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा शांति संदेश देने के लिए रैली निकाली गई । रैली जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट से निकलकर तेनुघाट छोटा चौक तक पहुंची और फिर वापस विद्यालय पहुंची ।
Related Posts
रांची: जेल से रिहा होने के बाद हेमंत सोरेन से मिली धनबाद लोकसभा प्रत्यासी व मज़दूर नेत्री अनुपमा सिंह
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को हाई कोर्ट से जमानत मिलने पर उनके आवास जाकर धनबाद लोकसभा प्रत्यासी सह…
भारतीय राजपूताना सेवा संगठन के स्थापना दिवस एवं रामनवमी धूमधाम से मनाई गई
बेंगलुरु भारतीय राजपूताना सेवा संगठन, बेंगलुरु के अध्यक्ष सुनील सिंह, व्हाइट फील्ड युवा अध्यक्ष रोहित सिंह, और मातृशक्ति अध्यक्ष सुभाषिनी…
सिंदरी:आज का दिन सिंदरी के लिए हर्ष और विषाद का दिन है: आनंद महतो मासस
हर्ष इस बात पर की सिंदरी में हर्ल का लोकार्पण हुआ। हर्ल में रोजगार व नियोजन में स्थानीय के संबंध…