टाटी झरिया :प्रखंड के सभी गांव में लोगों ने 3 दिन से घर में डुबके हुए हैं इस दाना साइक्लोन से प्रभावित किसानों को चिंता सताई हुई है ,कि आलू का फसल बैंगन टमाटर गोभी इत्यादि का फसल में इससे नुकसान होने का संदेह है, सभी किसानों ने अपना फसल पर चिंता करते हुए कहां की इतना मेहनत से खेती किए हुए हैं, जो फसल को इस साइक्लोन से नुकसान भी हो सकता है यह कुहासा से तीन दिनों से जन जीवन अस्त व्यस्त है -घर में लोग दुबके हुए हैं .
बच्चे को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है वहीं किसानों ने खेत में काम नहीं कर पा रहे हैं, और बकरी जानवर वगैरह को अधिक परेशानी हो रही है, वही लोगो को सर्दी जुखाम बुखार आदि का प्रकोप हो रहा है , और सभी लोग ठंड से लोग ठिठुर रहे हैं।