दिनेश रवानी के आवासीय कार्यालय एकडा़ में अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म जयंती मनाई गई।

Dhanbad Jharkhand:भाजपा के लोयाबाद मंडल अध्यक्ष दिनेश रवानी के आवासीय कार्यालय में प्रेरणास्रोत ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100 वीं जन्म-जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। दिनेश रवानी ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री, भाजपा के संस्थापक श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूँ। अटल जी ने विचारधारा के प्रति समर्पण और मूल्य-आधारित राजनीति से देश में विकास और सुशासन के नए युग की शुरुआत की।

सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को कार्य संस्कृति बनाने वाले वाजपेयी जी ने देश की सुरक्षा और जनकल्याण को सदैव सर्वोपरि रखा। वहीं बिरेंद्र पासवान ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेई जी राजनीतिक जीवन में शुचिता और आत्मसंयम से उन्होंने भाजपा को जनप्रिय बनाया। अटल जी ध्रुवतारे के समान अनंत काल तक देशवासियों को राष्ट्रसेवा के पथ पर दिशा दिखाते रहेंगे।

मौके पर गीता सिंह , सत्या देवी , सुशीला देवी, बिरेंद्र पासवान, रवि महतो, मंटू पासवान, नारायण साव, अजय गुप्ता, सत्येंद्र पासवान, मनोज कुमार, सुदर्शन चौहान, अशोक, गुड्डू गुप्ता, अरुण गुप्ता, विनय चौहान, रामजनम चौहान, गोविन्द चौधरी, दिनेश रवि, करण राजभर, सुनिल भुईयां, सोनु हरी सहित सैकड़ों भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *