झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा – 2023 (जे.जी.जी.एल.सी.सी.ई. – 2023) को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सुश्री माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में ब्रीफिंग का आयोजन किया गया है।
इसका आयोजन बृहस्पतिवार, 19 सितंबर 2024, को सुबह 11:30 बजे न्यू टाउन हॉल में किया गया है। जिसमें उपयुक्त की अध्यक्षता में परीक्षा के लिए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, सेंटर ऑब्जर्वर एवं पुलिस पदाधिकारियों को कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।
परीक्षा का आयोजन शनिवार 21 सितंबर एवं रविवार 22 सितंबर 2024 को जिले के 74 सेंटर पर 3 शिफ्ट में किया जाएगा।