वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के निर्देशानूसार पुलिस उपाधीक्षक साइबर अपराध रोकथाम, धनबाद के नेतृत्व में प्रतिबिम्ब ऐप्प में प्लॉटेड मोबाईल नम्बरो के आधार पर सरायढेला थाना के तपोवन कॉलोनी में दीपक कुमार पिता-स्व० चन्द्रशेखर प्रसाद के दो मंजिला मकान में छापामारी किया गया जहाँ पर (04) साईबर अपराधकर्मी को मोबाईल एवं लैपटॉप के साथ साइबर काईम करते हुए रंगे हाथ पकडे गये।
इनसे पूछताछ करने पर बताया गया कि विभिन्न सरकारी ऑफिसर का फेक आई०डी० बनाकर वाट्सऐप या सोशल मिडिया में ट्रॉन्सफर हो जाने की बात बताकर फर्निचर या पुराने सामान इत्यादि को बेचने का प्रलोभन देकर साइबर ठगी का काम किया जाता था, साथ ही इनके द्वारा फर्जी सीम कार्ड का प्रयोग कर ऑनलाईन गेमिंग में बेटिंग लगाकर अधिक पैसे कमाने का प्रलोभन देकर साइबर ठगी करने का काम किया करते थे।
इनके पास से बरामद सीम में पूर्व में दो (02) ऑनलाईन कम्पलेन NCRP PORTAL पर दर्ज पाया जो कि पीड़ित (01) शिवाधर पाण्डेय, पटना (बिहार) (02) राजशेखर कुमार भोजपुर (बिहार) से पुराने सामान टी०मी०. लैपटॉप ‘इत्यादि को कम दाम पर बेचने का प्रलोभन देकर उनसे साइबर ठगी किया गया। इनके पास से जप्त सामानों की विवरणी निम्न प्रकार है:-
जप्त सामानों की विवरणी
(01) मोबाईल-24
(02) सीम 21
(03) आईपैड -01
(04) लैपटॉप -01
(05) जियो फाईबर- 03
(06) एयरटेल एयर फाईबर- 01
(07) डॉयरी + कॉपी 02
(08) पासबुक- 01
(09) QR code board -05
(10) साइबर ठगी से संबंधित अन्य कागजात ।
गिरफ्तारी
(01) कृष्णादेव कुमार उम्र 23 वर्ष, पिता-डोमन मुईयों, सा०- तेतुलमारी. शनि मंदिर के पास, नगरीकला दक्षिण, हनुमानगढी, पोस्ट-सिजुआ, थाना-तेतुलमारी, जिला धनबाद
(02) दीपनारायण यादव उम्र 32 वर्ष, पिता-स्व० छेदी यादव, सा०- अबरखा पंचायत धनु बसार पोस्ट-टोना पाथर थाना-सुईयों जिला बर्बोका (बिहार)
(03) नितीश कुमार उम्र 18 वर्ष, पिता नरेश यादव सा०- सिजुआ पो०-बनियाकुरा थाना-कटोरियॉ जिला-बोंका (बिहार)
(04) पंकज कुमार यादव, उम्र-30 वर्ष, पिता स्व० कोतहल यादव सा०- नारगी, पो०-सरौन पंचायत गजही, थाना-चकाई जिला- जमुई (बिहार)
अपराधशैली- पूराने सामानों को ऑनलाईन बेचनें, ऑनलाईन गेमिंग में बेटिंग लगाकर साइबर ठगी करना।
छापामारी दल
(01) श्री अक्षय कुमार राम पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी साइबर थाना धनबाद
(02) पु०नि० रंजीत कुमार
(03) स०अ०नि० इफ्तेखार अहमद
(04) आ0-1229 कमलेश कुमार रवि
(05) आ०- 1250 दीपक पासवान
Jharkhand Police Dhanbad Police