उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर कोयला एवं बालू के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने बीती रात गोविंदपुर, निरसा, बरवाअड्डा व बलियापुर में बड़े पैमाने पर औचक छापामारी अभियान चलाया।
अभियान में अवैध कोयला लदे 11 वाहनों को जब्त किया गया है। जब्त वाहनों पर लगभग 156 टन अवैध कोयला लदा हुआ था। निरसा में 3, बरवाअड्डा में 2, बलियापुर में 1 एवं गोविंदपुर में 1 एफआईआर दर्ज की गई है। निरसा के सपन गोराई, संकट मोचन इंडस्ट्रीज के मालिक अशोक तिवारी सहित ट्रक के चालक एवं मलिक पर प्राथमिक दर्ज की गई है।
इस कार्रवाई में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था श्री कमलाकांत गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी श्री उदय रजक, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, डीएसपी हेडक्वार्टर 1 श्री अमर कुमार पांडेय, जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार सिंह, माइंस इंस्पेक्टर श्री विनोद प्रमाणिक के अलावा संबंधित अंचल के अंचल अधिकारी व पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।
उपायुक्त ने बताया कि जिले में कोयला, बालू तथा अन्य खनिज के अवैध खनन, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा लगातार ऐसा ही औचक छापामारी अभियान निरंतर जारी रहेगा।