आम आदमी पार्टी धनबाद जिला का प्रेस वार्ता डिगवाडीह स्तिथ आप नेता मदन राम के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। प्रेस वार्ता में मदन राम तथा जितेंद्र पासवान अपने बात रखते हुए कहा कि धनबाद जिला में जितने भी सरकारी शराब दुकान हैं उस दुकानों पर प्रिंट रेट से अधिक दामों पर बेचकर अवैध वसूली किया जा रहा है जिसका कोई हिसाब सरकार के पास लेखा-जोखा नहीं है यह एक बहुत बड़ा घोटाला है तय मूल्य से अधिक रकम लेने के कारण यहां के लोग नकली शराब का सेवन करने में लगे हुए हैं तथा दिन प्रतिदिन नकली शराब तस्कर बड़े पैमानों पर अपना अवैध कारोबार करने में सफल हो रहे हैं नकली शराब के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं तथा सरकार का राजस्व का भी नुकसान पहुंचाया जा रहा है। शराब के इस बड़े घोटाले को जल्द नहीं रोका गया तो आम आदमी पार्टी के वेनर तले धनबाद जिला में बड़ा आंदोलन किया जाएगा आंदोलन से पहले सभी दुकानों का मुआयना कर दुकानदार पर कंज्यूमर कोर्ट मे कंप्लेंट किया जाएगा । बताते चलें कि धनबाद के झरिया, बलियापुर, हीरापुर,निरसा सहित अन्य क्षेत्रो में अवैध नकली शराब मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन हो चुका हैं मुख्य शराब माफिया पुलिस गिरफ्त से बाहर।प्रेस वार्ता में मुख्य रूप से उपस्थित थे मदन राम जितेंद्र पासवान सोमनाथ चटर्जी डब्लू अंसारी।
Related Posts

88 एएसआई एसआई के पद पर प्रोनत।
वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन के द्वारा धनबाद जिला में पदास्थापित 88 ASI को SI के पद पर प्रोन्नत…

मैथन में एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।
वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के तहत मैथन में एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में…

चासनाला : संजीवनी सिंडिकेट का अपना अस्पताल ठेका मजदूर मनोज राम को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जाए,बेहतर इलाज और सुरक्षा दी जाए: बमभोली सिंह
धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव सह राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के चासनाला शाखा अध्यक्ष बमभोली सिंह ने सेल चासनाला…