धनबाद जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार का तबादला कर दिया गया है, उन्हें दुमका प्रक्षेत्र का डीआइजी बनाया गया है. वहीं धनबाद के नए एसएसपी एचपी जनार्दनन बनाए गए हैं, जो अभी पाकुड़ में बतौर एसपी पदस्थापित हैं. संजीव कुमार जुलाई 2021 में धनबाद के एसएसपी बनाए गए थे. धनबाद में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं की वजह से झारखंड सरकार पर दवाब बढ़ रहा था. झारखंड विधानसभा में भी धनबाद की गिरती विधि-व्यवस्था पर सवाल उठ चुके थे.लगभग दो वर्ष पूर्व संजीव कुमार की प्रोन्नति डीआइजी के रूप में हो चुकी थी. अब जाकर उन्हें डीआइजी के रूप में पदस्थापित किया जा रहा है.
बताते चलें की धनबाद के प्रथम ग्रामीण एसपी रह चुके (2016-17 में) ह्रदीप पी. जनार्दनन को धनबाद के एसएसपी पद की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. श्री जनार्दनन फिलवक्त पाकुड़ के एसपी के रूप में तैनात हैं. नए एसएसपी को देश रक्षक विचार मंच के धनबाद जिलाध्यक्ष अमित कुमार, कांग्रेस इंटक प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र पासवान ने बधाई दिया । ट्वीट के माध्यम से भी नेता, समाजसेवी, धनबादवासी बधाई दे रहे है।