धनबाद की धरती बनी ग़म और ग़ुस्से की गवाह, वीरों को दी श्रद्धांजलि, पाकिस्तान के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन

धनबाद, 28 अप्रैल 2025:,-:पहा‍लगाम में पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना आतंकी हमले में भारतीय वीरों की शहादत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दुखद घटना के विरोध में एकल अभियान परिवार और Youth of Dhanbad के बैनर तले सोमवार को धनबाद में एक भावनात्मक और उग्र आक्रोश प्रदर्शन आयोजित किया गया।

इस प्रदर्शन में धनबाद के युवाओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। हर हाथ में तिरंगा था और हर आँख में आक्रोश। “शहीदों का बदला लेंगे”, “पाकिस्तान मुर्दाबाद”, और “भारत माता की जय” जैसे गगनभेदी नारों से धनबाद की फिज़ा जोश और देशभक्ति से गूंज उठी।

प्रदर्शन का नेतृत्व युवा नेता आयुष तिवारी ने किया। उनके मार्गदर्शन में सैकड़ों युवाओं ने एकजुट होकर यह संदेश दिया कि भारत अपने वीर सपूतों की कुर्बानी को कभी नहीं भूलेगा।

प्रदर्शन के दौरान मोमबत्तियां जलाकर, श्रद्धासुमन अर्पित कर, और तिरंगा थामे हुए वीर शहीदों को अंतिम सलामी दी गई। युवाओं ने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने का संकल्प भी लिया।

यह रैली धनबाद के सिटी सेंटर से शुरू होकर रंधीर वर्मा चौक तक निकाली गई। रास्ते भर जोशीले नारे लगते रहे और आक्रोश का माहौल बना रहा। रंधीर वर्मा चौक पर पाकिस्तान सेना प्रमुख असीम मुनीर का पुतला जलाया गया और पाकिस्तान के खिलाफ तीखा गुस्सा जाहिर किया गया।

यह प्रदर्शन केवल शोक नहीं, बल्कि एक दृढ़ संकल्प था – न्याय, सम्मान और आत्मसम्मान के लिए लड़ने का। धनबाद ने एक स्वर में ऐलान किया कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *