धनबाद के 68वे अनुमंडल पदाधिकारी SDM के रुप में उदय रजक ने पदभार ग्रहण किया वहीं झरिया निवासी सुदर्शन पिलानिया ने बुके देकर सम्मानित किया । कोयलांचल में बढ़ते अपराध , तस्करी सहित अन्य गंभीर मामले पर नियंत्रण करना चुनौतीपूर्ण रहेगा।देखते हैं कोयलांचल की स्थिति में कुछ सुधार होता है या ज्यों के त्यों बरकरार रहेगा।