धनबाद के नक्सल प्रभावित थाना क्षेत्रों में ‘नो योर फ्रेंड ऐंड नो योर एनेमिज’ पर जागरूकता कार्यशाला आयोजित..

वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री कपील चौधरी के मार्गदर्शन में आज जिले के नक्सल प्रभावित बरवाअड्डा थाना क्षेत्र, मनियाडीह थानांक्षेत्र एवं टुंडी थाना क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत ‘नो योर फ्रेंड ऐंड नो योर एनेमिज’ ( अपने दोस्त व आपने दुश्मन को जानें) जागरूकता अभियान के तहत कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला में बरवाअड्डा थाना, मनियाडीह थानां, टुंडी थाना के पदाधिकारी, पुलिस जवान, सीआरपीएफ के जवान, स्थानीय मुखिया, पंचायत समिति के सदस्यों के साथ काफी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।

इस कार्यक्रम के तहत नक्सल गतिविधियों की रोकथाम, समाज में अपराध नियंत्रण, शांति स्थापना और जनसुरक्षा के लिए ‘ नो योर फ्रेंड ऐंड नो योर एनेमिज’ ( अपने दोस्त और दुश्मन को जाने) विषय पर विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। लोगों को बताया गया कि समाज की सुरक्षा व जनता की बेहतरी के लिए काम करने वालों को पहचाने साथ ही अपराधियों और असामाजिक तत्वों की पहचान कर उचित कार्रवाई हेतु पुलिस को ससमय सूचित करें।

कार्यक्रम के उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच विश्वास को मजबूत बनाना व सामूहिक प्रयास से अपराध नियंत्रण की दिशा में ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करना है। इस संदर्भ में स्थानीय मुखिया प्रतिनिधियों की भूमिका को रेखांकित करते हुए उनसे सहयोग की अपील भी की गई।

इस कार्यशाला के दौरान चौकीदारों और पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया ताकि वे अपने क्षेत्रों में गश्ती और सतर्कता को अधिक बढ़ा सके। क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर नज़र रखने के साथ साथ अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण रखने की बारीकियां भी उन्हें बताई गई।

कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्र से आये कई मुखिया प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार रखे और पुलिस प्रशासन को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि गांवों और पंचायत स्तर पर भी अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे व इस दिशा में ग्रामीणों को भी जागरूक किया जाएगा ।
Jharkhand Police Dhanbad Police

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *