हिन्दू जनजागृति संगठन के कोष संग्रकर्ता आदित्य गौरव के अध्यक्षता में उनके साथ एवं सहयोग से हिन्दू जनजागृति संगठन के माध्यम से खड़ेश्वरी मंदिर गोल्फ ग्राउंड धनबाद में एवं श्री श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर सिटी सेंटर धनबाद में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया एवं हनुमान जी एवं सभी देवी देवताओं के लिए 151 दीप प्रज्वलित किए गए
कार्यक्रम में मौके पर उपस्थित संगठन के संस्थापक सह अध्यक्ष युवा छात्र नेता एवं समाजसेवक अमन झा , कोषाध्यक्ष अजय शर्मा, सचिव हृदयानंद सिंह, सलाहकार डॉ देवेंद्र सिंह खड़ेश्वरी मंदिर के पुरोहित मनोज पांडेय एवं श्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सिटी सेंटर धनबाद के पुरोहित रबिंद्र पांडेय मौजूद थे एवं सक्रिय सदस्यगण अक्षय कुमार पाण्डे, आयुषी कुमारी, विशाल रवानी, मोनू रवानी एवं अन्य सदस्यगण मौजूद थे।