धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आगामी 6 अक्टूबर 2023 को पूर्वाह्नन-11:00 बजे, झारखंड सरकार के मंत्री सह प्रभारी मंत्री बन्ना गुप्ता की उपस्थिति में सर्किट हाउस में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया है एवं अपराहन-3:00 बजे,लुबी सर्कुलर रोड स्थित उत्सव विवाह मंडप प्रांगण में धनबाद लोकसभा समन्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई है,उक्त बैठक में धनबाद लोकसभा समन्वय समिति के संयोजक अजय कुमार दुबे एवं प्रभारी बन्ना गुप्ता व जलेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
आगे श्री सिंह ने कहा कि बैठक में मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर धनबाद लोकसभा सहित धनबाद जिला के सभी 6 विधानसभा में संगठन को मजबूत,शसक्त व धारदार बनाने के साथ-साथ संगठन सशक्तिकरण को लेकर विस्तृत चर्चा की जायेगी।