आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन के निर्देशानुसार जिले के सभी थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान जारी है l
इसी अभियान के तहत धनसार थाना अंतर्गत बरमसिया में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने एक कार से पांच लाख रुपये को बरामद किया है l जांच के दौरान हुंडई मॉडल की कार नंबर JH10AV 1080 से अनुराग रजक नामक व्यक्ति से पुलिस की टीम ने 5 लाख रुपये को जब्त किया है l
पूछताछ के दौरान अनुराग रजक ने बताया की बरामद रकम उसने गाड़ी खरीदने के लिए बैंक से निकाला है l पड़ताल के बाद धनसार थाना की पुलिस ने मामले की सूचना FST टीम को दी जिसके बाद बरामद रकम को टीम द्वारा जब्त कर लिया गया और मामले की जाँच के तहत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है l