चिटाही धाम राम मंदिर में टेका मत्था -लिया आर्शीवाद -पहनी बिजय श्री की माला।
धनबाद संसदीय सीट से नवनिर्वाचित सांसद ढुल्लू महतो ने चिटाही धाम राम मंदिर में मत्था टेक कर की पुजा -अर्चना, लिया आर्शीवाद, पहनी बिजया श्री की माला। प्रेस वार्ता में पत्रकारों के सवालों का दिया जवाब।
बताते चलें कि धनबाद लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो ने मंगलवार की शाम अपने पैतृक गांव चिटाही स्थित रामराज मंदिर में माथा टेका। पुजारी से विजयश्री की माला पहन कर मतगणना स्थल कृषि बाजार समिति बरवाअड्डा के लिए रवाना हुए। काउंटिंग के अगले दिन पत्रकार वार्ता को सभी मतदाता, सहयोगियों को धन्यवाद दिया।