निरसा – निरसा के खुदिया कोलियरी को ग्रामीणों ने एक पार्टी का झंडा तले डीईओ लोडिंग प्वाइंट के गेट में ताला लगा काम को रोका दिया । इसकी सूचना मिलते ही सभी डीईओ होल्डर खुदिया कोलियरी पहुंच प्रबंधन का घेराव किया । इस संबंध में डीईओ होल्डर ने बताया की किसी के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से काम को रोक दिया गया है । जबकि डीईओ लोडिंग में लगे मजदूरों को उनके लिए निर्धारित मजदूरी दर उन्हें मिल रही है । किसी भी मजदूर को कोई परेशानी नही है ।कही न कही पैसों को लेकर कोलियरी में कार्यरत डिस्पैच बाबू,कांटा बाबू और लोडिंग बाबू एवम बिचौलियों द्वारा इस तरह का काम किया जा रहा है जो अशोभनीय है ।वही इन लोगो के समर्थन में आए सीटू नेता गणेश धर एवं माले नेता उपेंद्र सिंह ने कहा की इनकी मांगे जायज है ,कोलियरी प्रबंधन से बैठकर वार्ता कर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा । मजदूरों ने भी यह कहा की उन्हें लोडिंग करने में कोई दिक्कत नही है ।
Related Posts
न्यू नदखुरकी पैच (ब्लॉक टू क्षेत्र) के 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि में तत्काल प्रभाव से धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी
अनुमंडल पदाधिकारी श्री प्रेम कुमार तिवारी ने न्यू नदखुरकी पैच (ब्लॉक टू क्षेत्र) के 500 मीटर क्षेत्रफल की परिधि में…
मानवाधिकार की टीम झरिया थाना पहुंच कर राजेंद्र शर्मा के उपर हुए जानलेवा हमले का किया जांच एवं अभियुक्तों को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए कहा गया हैं।
विदित हो कि पूर्व में झरिया मानवाद के निवासी राजेन्द्र शर्मा के उपर वहीं के रहने वाले छः लोगों के…
निरीक्षण भवन धनबाद में झामुमो की क्यूं हुई बैठक आइए जानते हैं ।
निरीक्षण भवन धनबाद में झामुमो धनबाद जिला समिति की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन के अध्यक्षता एवं जिला सचिव…