निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुग्मा मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी कर दो ट्रैक्टर अवैध कोयला लदा को जब्त किया है । विगत के कई दिनों से ईसीएल के विभिन्न कोलियरी से कोयले की लूट मची हुई है। निरसा पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नही की जा रही है। बताया जाता है कि जिसके बाद ई सी एल प्रबंधन ने सीआईएसएफ को विशेष रूप से छापेमारी का अभियान सौपा। जिसके बाद आज सीआईएसएफ की टीम ने दो अवैध कोयल लदा ट्रैक्टर को पकड़ लिया ।
टीम को देखते ही चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गए । इस घटना के बाद से निरसा पुलिस टीम पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
निरसा क्षेत्र में दर्जनों भट्टे अवैध रूप से संचालित है लेकिन सीआईएसफ कारवाई कर रही है और स्थानीय पुलिस को सौप रही है।