निरीक्षण भवन धनबाद में झामुमो धनबाद जिला समिति की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन के अध्यक्षता एवं जिला सचिव मन्ना आलम के संचालक में सम्पन्न हुई।
बैठक में आगामी 13/9/23 को झारखंड सरकार के परिवहन एवं कल्याण मंत्री चंपई सोरेन के धनबाद आगमन एवं विगत 29/8/23 को एमपीएल निरसा में कार्यरत मजदूर स्व: विजय किस्कू के अकास्मिक निधन के बाद मृतक के परिजनों द्वारा एमपीएल गेट के समीप मुआवजा एवं नियोजन को लेकर आंदोलन किया गया था, उक्त आंदोलन में मंत्री चंपई सोरेन के हस्तक्षेप से पीड़ित परिवार को न्याय मिला था ।
मंत्री द्वारा झामुमो धनबाद जिला समिति को स्वर्गीय विजय किस्कू जी के ब्रह्मभोज की व्यवस्था करने को कहा था,आज स्व: विजय किस्कू जी के ब्रह्मभोज को व्यवस्थित रूप से सम्पन्न करने एवं उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मंत्री चंपई सोरेन के शामिल होने पर विशेष चर्चा की गई।
सभी पदाधिकारियों को सुव्यवस्थित कार्यक्रम सम्पन्न करने को लेकर जिम्मेदारी दी गई।