■आज दिनांक 06.09.2023 को 43- बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अंतर्गत निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी 43- बाघमारा – सह – निदेशक डीआरडीए के द्वारा क्षेत्र भ्रमण किया गया। जिसमें निम्न बिंदुओं पर अधोहस्ताक्षरी द्वारा बीएलओ एवं बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की गई:-
●1. बूथ नंबर 153 (मतदान केंद्र का नाम : मिडिल स्कूल कांडरा नॉर्थ पार्ट) में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43 – बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- सह- निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद द्वारा घर घर सर्वेक्षण किया गया। इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाघमारा श्री सुनील कुमार प्रजापति, प्रखंड पर्यवेक्षक श्री नीरज कुमार श्रीवास्तव, संतोष कुमार, रुपेश कुमार पाण्डेय भी मौजूद थे। इसके साथ बीएलओ सुपरवाइजर- सुरजीत घोषाल बीएलओ- निर्मला कुमारी ,भागीरथ सिंह, विनोद महतो, संतोष कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे ।
●2. बूथ नंबर 176, मतदान केंद्र का नाम: के.वी.आर हाई स्कूल छत्रुटाड़, पूरब भाग में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी 43- बाघमारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र- सह- निदेशक, डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद द्वारा पन्ना सत्यापन किया गया। जिसमें बीएलओ सुपरवाइजर – श्री विनोद महतो, बीएलओ – नीलम प्रभा, भागीरथ सिंह, विनोद महतो, संतोष कुमार एवं अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
●3. बीएलओ पर्यवेक्षक द्वारा किए गए पन्ना वेरिफिकेशन का स्वयं वेरिफिकेशन किया गया। निरीक्षण के दौरान नए मतदाता जोड़ने के लिए प्रपत्र- 6, मृत/ स्थानांतरण की परिस्थिति में प्रपत्र- 7 एवं शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र- 8 भरने के लिए निर्देश दिए गए।
●4. निरिक्षण के दौरान घर-घर सत्यापन के क्रम में सटे गए स्टीकर “हमें मतदाता होने पर गर्व है” की जांच की गई।
●5. संबंधित बीएलओ (बूथ संख्या – 153 एवं 176) द्वारा बीएलओ एप्प से किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई।