पश्चिमी टुंडी प्रखण्ड क्षेत्र मनियाडीह थाना के फतेहपुर पंचायत अंतर्गत नवाटांड गांव में बाह्य मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।।
जिसमें सभी आदिवासी महिला – पुरूषों ने जामताड़ा से आये गुरु बाबा लास्कर सोरेन का चरण धोकर एवं आदिवासी गीत – संगीत के साथ नृत्य प्रस्तुत कर भव्य स्वागत किया।
जाताखूंटी मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम के नेतृत्व में बाहा मिलन समारोह के आयोजन पर सभी अतिथियों को चरण स्पर्श कर स्वागत किया एवं उनके स्वागत में विभिन्न क्षेत्रों से आये आदिवासी महिला – पुरूषों के द्वारा नृत्य एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस आयोजन को देखने हेतु क्या महिला और क्या पुरूष के साथ ही साथ छोटे-छोटे बच्चे – बच्चियां यूं कहें की समस्त ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा।
इस मिलन समारोह में मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्या क्षेत्र संख्या- 04 की मीना हेम्ब्रम, मैनेजर हेम्ब्रम,मुनिका देवी, समिति के अध्यक्ष बिनोद कुमार मुर्मू,जाताखुंटी मुखिया प्रतिनिधि शक्ति हेम्ब्रम, सुनील टुडू समेत मांझी हडा़म,नाईकी हडा़म इत्यादि सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे।