यह कार्रवाई जिले के हिरनपुर थाना पुलिस ने कोयला तस्करी के विरुद्ध छापेमारी कर किया है…पुलिस ने हिरनपुर थाना क्षेत्र के रामपहाड़ से छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया है…जब्त कोयला 6 से 7 ट्रेक्टर है…साथ ही करीब 5 बाइक भी जब्त कर थाना लाया है…जब्त सभी कोयला को कोल कम्पनी को सुपुर्द कर दिया जायेगा…
वही हिरनपुर थाना प्रभारी रंजन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की गई है…जहाँ अवैध कोयला का भण्डारण किये जाने की सूचना मिली थी…
इसे लेकर पुलिस ने दलबल के साथ जाकर भारी मात्रा में करीब 7 ट्रैक्टर कोयला जब्त किया… साथ ही कोयला तस्करी में इस्तेमाल किये 5 बाइक भी जप्त किया है आगे की कार्रवाई की जा रही है…