भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने चलाया जनसंपर्क .. मासस नेत्री पार्वती देवी अपने सैकड़ों समर्थक महिलाओं के साथ थामा भाजपा का दामन वहीं रागिनी सिंह ने माला पहनाकर किया स्वागत झरिया…
झरिया: विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने बुधवार को जयरामपुर जीना गोरा, भैंस मोड़, आटा चक्की, आदि क्षेत्रों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया..
जिसके तहत जगह जगह पर रागिनी सिंह का जोरदार स्वागत महिलाओं व पुरुषों द्वारा किया गया। जनसंपर्क अभियान के दौरान जयरामपुर सेठ कोठी में मासस नेत्री पार्वती देवी सैकड़ों महिलाओं के साथ भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा..
रागिनी सिंह ने सभी को माला पहना कर पार्टी में स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में सिर्फ लोगों को ठगने का काम किया है। झूठे वादे कर भोली भाली जनता को सिर्फ छला गया। झरिया जयरामपुर, अलकाडीहा, लोदना सहित जहां भी जा रही हूं लोग यही कह रहे कि पिछले चुनाव के समय जो दिखी अभी तक नजर नहीं आई है। आज भी लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित है..
रागिनी सिंह ने केंद्र सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजनाओं को गिनाते हुए बताया कि प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैस सिलेंडर चूल्हा देकर प्रदूषण से मुक्त कराया और समय का भी बचत कराया। प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खाद बीज के लिए वर्ष में 6 हजार रूपया देकर राहत दे रही है। आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज, जनवितरण दुकान के तहत मिलने वाली राशन हो या प्रधानमंत्री आवास योजना जैसी दर्जनों योजनायें आम लोगों के कल्याण के लिए केंद्र सरकार द्वारा लगातार चलायी जा रही है..