धनबाद से निरसा के भागाबांध मुख्य मार्ग छोड़कर इस रास्ते से होकर जाना भी जांच का विषय हैं।।
पूर्वी टुंडी अंचल क्षेत्र के रघुनाथपुर के धधकीटांड़ के पास अनियंत्रित होकर टाटा मैजिक गाड़ी संख्या JH 10 CH 2871 गड्ढे में जा गिरी।
जिसमे लगभग लगभग 40 बोरी चावल लदा हुआ था।जिसकी सूचना ग्रामीणों ने पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी और अंचलाधिकारी को दिया।
सूचना पाकर पूर्वी टुंडी थाना प्रभारी मदन चौधरी दल बल के साथ पहुंचे तथा अंचलाधिकारी देव राज गुप्ता, प्रखंड़ आपूर्ति पधाधिकारी ओम प्रकाश दास घटना स्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने बिखरा पड़ा चावल के बोरे को देखे। बात रही चावल की तो जब अंचलाधिकारी से पूछा गया की ये चावल वैध है की अवैध तो उन्होंने अगल – बगल झांकने लगे , फिर किसी तरह प्रेस के समक्ष बात जैसे तैसे रखा , उन्होंने बताया की यह जॉच की विषय है। जांचों उपरांत आगे की कारवाई की जाएगी।वर्तमान में चावल को दूसरे गाड़ी में रखवाया था रहा था।
तथा उक्त टाटा मैजिक गाड़ी को भी थाना के सुपुर्द कर दिया गया है।
अंचलाधिकारी गुप्ता के अनुसार चावल यदि धनबाद से आ रही थी और निरसा के भागाबांध जाना था तो निरसा मुख्य मार्ग से जाना चाहिए था इस रास्ते से चावल को ले जाना जांच का विषय हैं ।।