गुप्त सूचना के आधार पर पेटरवार पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह अवैध शराब लदा बोलेरो पिकअप संख्या- JH05CH-5527 को पकडा है, पेटरवार पुलिस वाहन को क़ब्ज़े में लेकर जाँच किया तो पाया की वाहन में लगभग एक सौ पचास पैटी शराब से भरी डिप्लोमेट व्हिस्की की बोतल है, गिरफ्तार ड्राइवर ने बताया कि शराब बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया से लोड किया गया था,
इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली थी की अवैध शराब लदा ट्रक गुजरने वाला है सूचना के आधार पर छापेमारी कर वाहन को कब्जे में लेकर पड़ताल की जा रही हैं,बालीडीह इंडस्ट्रियल एरिया से पूर्व में भी बिहार अवैध विदेशी शराब सप्लाई किए जाने का भंडाफोड़ हो चुका है, जिसमें शराब कारोबारी अनिल सिंह सहित अन्य की गिरफ्तारी भी थी
पेटरवार पुलिस ने अवैध शराब लदा वाहन जब्त किया,कौन है ये मौत के ठेकेदार?
