प्रदूषण के खिलाफ सत्याग्रह का आमंत्रण दे कर सांसद पी एन सिंह से माँगा समर्थन

               झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ 17 से 18 फरवरी को देशबंधु के निकट आयोजित सत्याग्रह आंदोलन में 24 घंटे का धरना का आमंत्रण लेकर एक प्रतिनिधि मंडल धनबाद सांसद पशुपतिनाथ सिंह से मिला एवं सर्मथन की माँग की गई । सांसद से प्रदूषण की समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई गई । उसके बाद लोग भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवण राय से मिले । श्रवण राय ने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हो कर प्रदूषण के खिलाफ आवाज बुलंद करें । 
        सांसद को दिए गए आवेदन में कहा गया कि धनबाद उपायुक्त,एवं बीसीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक  को पत्र देकर प्रदूषण विषय पर त्रिपक्षीय वार्ता की माँग की गई थी किन्तु कोई पहल नही किया गया ।  झरिया के चारो तरफ आउटसोर्सिंग के तहत कोयला की खुली खदानों मे खनन चल रही है जिसमें मानक के अनुरूप कार्य नहीं हो रहा है । जला हुआ कोयला का राख ओवर बर्डेन के साथ शहर की घनी आबादी के नजदीक गिराया जा रहा है ।  ऊँचाई पर सुखी राख गिरने के कारण धूल कण उड़ कर शहर में प्रदूषण फैला रहा है जिसके कारण यहाँ के निवासी गंभीर बिमारीयों के शिकार हो रहे हैं। प्रदूषण के कारण लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का हास हो रहा है और लोग स्वांस संबंधित बिमारीयाँ, अस्थमा, न्युमोकोनोसिस, टीवी., कैंसर, मानसिक तनाव जैसी बिमारीयों से ग्रसित हो रहे है। गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं। यहाँ के लोगों का औसत उम्र भी कम हो रहा है ।  इन समस्याओं से ऊबकर लोग 17 से 18 तक देशबंधु सिनेमा के पास धरना पर बैठेंगे ।
        प्रतिनिधिमंडल में डॉ मनोज सिंह, अखलाक अहमद, अरुण साव, दिलीप आडवाणी, अशोक प्रसाद वर्णवाल, हरिनारायण सिंह शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *