प्रधान आरक्षक (जीडी) जसवन्त राज, केऔसुब इकाई बीसीसीएल धनबाद के बरोरा क्षेत्र में दिनांक 13.09.2023 को रात्री पाली में एनएलबी-2 कर्तव्य स्थल कर्तव्य के लिए तैनात किये गये थे। कर्तव्य के दौरान अचानक हॉलपैक की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई। समय लगभग 00 38 बजे बल सदस्य को एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी क्षेत्रीय अस्पताल डुमरा ले जाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा प्रधान आरक्षक / जीडी जसवंत राज को मृत घोषित कर दिया ।
उक्त घटना की जाँच हेतु बरोरा थाना को सूचित किया गया है। स्वर्गीय जसवन्त राज, भूतपूर्व प्रधान आरक्षक को भावभीनी श्रद्धांजली सीआईएसएफ के अधिकारीगण एवं उनके साथियों द्वारा कोयलानगर परिसर में दी गई तथा पार्थिव शरीर को उनके गृह निवास ससम्मान भेजा गया।