बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति ने धनबाद सांसद ढुल्लू महतो का किया पुतला दहन

धनबाद: झारखंड बांग्ला भाषा भाषी उन्नयन समिति ने रणधीर वर्मा चौक पर सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया।विगत दिनों में निरसा गोपीनाथपुर में एक सभा में धनबाद सांसद ढुल्लू महतो ने खुले मंच में निरसा विधायक अरूप चटर्जी को बांग्लादेशी कहकर तथा उनके पिताजी स्वर्गीय गुरदास चटर्जी के विषय में अभद्र टिप्पणी के खिलाफ सांसद ढुल्लू महतो का पुतला दहन किया गया तथा कड़ी शब्दों मे उनके गलत बयानबाजी का घोरनिंदा किया।

जिला अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि सांसद खुले मंच पर बांग्ला भाषी के बीच माफी मांगे,नहीं तो सड़क से सदन तक चरमबद्ध आंदोलन की चेतावनी दी।धनबाद पूर्व में बंगाल की पुरुलिया जिले का अंतर्गत था इसलिए यहां के लगभग अधिकांश लोग बंगला बोलते हैं एवं बंगाली संस्कृति को शुरू से आज तक मानते है, यहां तक की बांग्ला पंजिका के आधार पर ही यहां के लोग विधि विधान से पूजा, शादी विवाह करते हैं, धनबाद के लोकसभा क्षेत्र मे बोकारो तथा धनबाद सभी बांग्ला भाषी जो 60% बांग्ला बोलते हैं, अपना मताधिकार सांसद के पक्ष में किया।लेकिन आज वे धनबाद के सांसद बने और बांग्ला भाषा के खिलाफ खुले मंच से उल्टा सीधा बयान बाजी कर रहे है, इनको बंगाली समाज कभी माफ नहीं करेगा।

धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिला सचिव राणा चट्टराज, पूर्व मुखिया गोपाल दास, कल्याण भट्टाचार्य, सूसोभन चक्रवर्ती, कल्याण घोषाल, कल्याण राय, राजू प्रमाणिक, जयदीप बनर्जी, कल्याण चक्रवर्ती, विजय पासवान, सुरजीत चंद्रा,असीम दे, देवाशीष पांडे, शीतल दत्त, अमित बनर्जी, काशीनाथ मंडल, भूषण महतो, दिनेश मंडल, अमिताभ बैनर्जी, रघुनाथ राय,बापी आचार्य,भूटान सिंह, कृष्ण दा, दिनेश सूत्रधर, किरण मंडल, सुबोध मंडल, गणेश मंडल, स्वपन दास आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *