बाघमारा:जोगता थाना सहित बाघमारा क्षेत्र में कोयले का अवैध कारोबार ने पकड़ा तेज रफ्तार

जी हां खनिज संपदा से भरपूर कोयलांचल राजधानी धनबाद जिले के बाघमारा अनुमंडल के जोगता ,रामकनाली ओपी,बरोरा , महुदा,तेतुलमारी सहित आसपास के थाना क्षेत्र में स्थानीय रक्षकों , सीआईएसएफ , बीसीसीएल के भ्रष्ट अधिकारी,सफेदपोशो, कुछ कलम के सिपाही की मदद से कोयला तस्करी , डिपो संचालन का अवैध कारोबार जारी है इन्हें जिला खनन टास्क फोर्स ,जिला प्रशासन का तनिक भी डर नहीं है जहां जिला प्रशासन लगातार कोयला चोरी ,अवैध कारोबार, अवैध खनन की रोकथाम को लेकर बैठक कर रही है क्राइम मीटिंग कर रही है वही बाघमारा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों की पुलिस इन अवैध कारोबार करने वाले को संरक्षण दे रही है और कारवाई करने से बच रही है। आखिर जिला टास्क फोर्स , स्पेशल टीम अकेले किन-किन थाना क्षेत्र में छापेमारी करेगी और कोयला जब्त कर तस्करो पर इलीगल माइनिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाएगी। स्थानीय लोग , समाजसेवी , गूगल जीपीएस मैप कैमरा की मदद से अवैध कोयला डिपो, भंडारण स्थल का लोंगिट्यूड,लेटिट्यूड ,डेट, टाइम के साथ फोटो वीडियो मीडिया को दे रहे रहे हैं ताकि इस बड़े पैमाने पर हो रहे कोयला की लूट की छूट न मिल सके । तेजी से कोयला डीपू और अवैध कोयला भंडारण स्थल का फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिससे धनबाद जिला प्रशासन को सहयोग मिल सके और भट्टो, डिपो, तस्करो पर लगाम लग सके। हल्ला बोल विधायक के गुर्गे भी इस लूट में शामिल होकर चांदी काट रहे हैं। राम राम जपना पराया माल अपना ।

जी हां अगर सरकार और जिला प्रशासन निष्पक्ष जांच करें तो बहुत सारे तथ्य सामने आए जाएंगे की इस तस्करी, लूट में कौन कौन गैंग शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *