सिजुआ क्षेत्र के मोदीडिह कोल डम्प में आज सन्नाटा पसरा हुआ है। पिछले दिनों हुए खुनी संघर्ष के बाद धनबाद पुलिस बल पूरी चौकस दिख रही है। चिन्हित लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई चल रही है। पुलिस टीम चिन्हित आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी करने में जुटी हुई है। घटनास्थल पर आए विधि व्यवस्था धनबाद डीएसपी दीपक कुमार ने बताया की किसी भी सूरत में शांति व्यवस्था भंग होने नहीं दी जाएगी ,एसआईटी की टीम गठित की गई है ।पुलिस बल चौकस है छापेमारी की जा रही है विधि व्यवस्था को जो भी भंग करेगा उसे किसी भी सूरत में बक्सा नहीं जाएगा ।
बाघमारा :धरना स्थल पर पसरा सन्नाटा पुलिस बल तैनात, एसआईटी टीम गठित डीएसपी विधि व्यवस्था ने दी जानकारी।
