बाघमारा :महुदा के मछियारा जंगलों में अवैध कोयले का कारोबार फिर से शुरू,कोयला तस्कर पर नामजद केस और गिरफ्तारी नही होने से हौसले बुलंद है?

BCCL #mahuda #mahudanews #koylaloot #koylachori

jharkhand #sspdhanbad #dcdhanbad #forest #railway

बाघमारा विधानसभा अंतर्गत महुदा थाना क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल मछ्यारा के पीछे स्थित जंगलों में अवैध कोयला खनन का खेल एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। स्थानीय लोगो ने बताया की यह इलाका पहले भी अवेध कोयला चोर गैंग के कब्जे में रहा है, जहां सीआईएसएफ और बीसीसीएल की संयुक्त कार्रवाई के बाद अवैध सुरंगों को बंद कर दिया गया था। मगर अब फिर से अवैध कारोबारी बेलगाम हो चले हैं। चिंता की बिषय यह है कि सुरंगें अब धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग के तहत स्थित मुचीरायडीह रेलवे ओवरब्रिज की ओर तेजी से फैल रही हैं। सूत्रों ने बताया की यदि खुदाई का सिलसिला इसी तरह चलता रहा, तो ओवरब्रिज की नींव कमजोर हो सकती है, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। इस गोरखधंधे में गुड्डू और मनजीत नामक दो व्यक्तियों के संलिप्त होने की खबरें सामने आई हैं। इलाके के जागरूक लोगो ने इस संदर्भ में पुलिस और गुप्तचर एजेंसियों को सूचित कर दिया है। लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नही हुई हैं , जिससे स्थानीय लोगों में नाराजगी और भय का का माहौल व्याप्त है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर मसले पर कब तक संज्ञान लेता है और अवैध कोयला कारोबार पर लगाम लगाता है।

राष्ट्र हिंद एकता दल के धनबाद जिला सचिव अमित कुमार ने अवेध कोयला तस्कर के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की।#stop koyla loot #stopkoyla #mahuda #baghmara

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *