धनबाद :- राष्ट्र हिंद एकता दल के धनबाद जिला सचिव ने पत्रकार निकेश पांडे पर हुए हमले और किडनैपिंग के प्रयास की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस घटना को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला बताते हुए इसे शर्मनाक करार दिया। उन्होंने कहा कि बाघमारा में बढ़ते अपराध पर सांसद विधायक चुप्पी साधे हुए हैं।
कहा कि अवैध कोयला कारोबारियों की बढ़ती आपराधिक गतिविधियां गंभीर चिंता का विषय हैं, उन पर लगाम लगाने की जरूरत है।उन्होंने आरोप लगाया कि ये कारोबारी पहले पुलिस पर पत्थरबाजी कर उन्हें घायल करते हैं और अब पत्रकारों पर हमला करने और किडनैपिंग का प्रयास कर रहे हैं। यह घटना धनबाद पुलिस के लिए शर्मनाक है और पुलिस को तत्काल कार्रवाई कर ऐसे अपराधियों पर लगाम लगानी चाहिए।
उन्होंने पत्रकारों को पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा, “हम हर स्थिति में पत्रकारों के साथ खड़े हैं और उनके द्वारा लिए गए किसी भी निर्णय में हमारा सहयोग रहेगा।”
यह घटना क्षेत्र में पत्रकारों की सुरक्षा और उनके स्वतंत्र कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। जिला सचिव ने सरकार से आग्रह किया कि ऐसे अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर पत्रकारों और आम जनता का विश्वास बहाल किया जाए।