अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ सह कांग्रेस कार्यकर्ता रत्नेश कुमार ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कहा है की इसबर 2024 में होने वाला विधानसभा चुनाव में बाघमारा विधनसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में कांग्रेस नेता रणविजय सिंह को टिकट दिया जाए क्यों की रणविजय सिंह गरीबों का मसीहा है, और यह हमेसा बाघमारा विधनसभा क्षेत्र मे गरीबों और मजदूरों की सुख दुख में हमेशा सामिल रहते है और सभी की समस्या को सुनते है चाहे वो कोई भी वर्ग के लोग है और उस समस्या का निदान करते है इसलिए पूरे बाघमारा क्षेत्र के लोग इस बार कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में रणविजय सिंह को देखना चाहता है क्योंकी सभी के दिलो में बसे हुए है रणविजय सिंह अगर इस बार कांग्रेस आलाकमान बाघमारा विधनसभा से रणविजय सिंह को टिकट देती है तो इसबार होने वाला विधानसभा चुनाव में बाघमारा से रणविजय सिंह ऐतिहासिक जीत हासिल करेंगे कांग्रेस ने सभी को मौका दिया है इस बार एक युवा को मौका दिया जाए । #jeevannewsbharat #dhanbadnews
Related Posts
कतरास: छीनतई गैंग ने दी नए थाना प्रभारी को सलामी, डेढ़ लाख रूपए झपट ले गए।
धनबाद : कतरास थाना क्षेत्र के जमुआटांड निवासी राजकुमार मंडल ने कतरास बैंक आफ इंडिया से डेढ़ लाख नगद रूपया…

एएमआर स्पीच एंड हियरिंग केयर का हुआ उद्घाटन
धनबाद: हीरापुर, दुर्गा मंदिर रोड स्थित माधव अपार्टमेंट में सोमवार को एएमआर स्पीच एंड हियरिंग केयर का उद्घाटन डॉक्टर मनीष…

निरसा के मुगमा मोड़ में CISF ने कोयला लदे ट्रैक्टर पकड़ा, निरसा पुलिस ने वाहन किया जब्त
निरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुग्मा मोड़ के समीप गुप्त सूचना के आधार पर सीआईएसएफ की टीम ने छापेमारी कर दो…