झारखंड के धनबाद में बालू माफिया ने एक बार अंचलाधिकारी के बाद खनन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। घटना गुरुवार सुबह की है।
जब खनन विभाग की टीम अवैध बालू परिवहन की सूचना पर धनबाद व सरायढेला थाना क्षेत्र में छापामारी की।
धनबाद थाना में 4 वाहन जब्त करने के बाद टीम ने जैसे ही सरायढेला थाना क्षेत्र के बलियापुर रोड स्थित बालाजी पेट्रोल पंप के पास अवैध बालू लदा दो वाहन जब्त किया वैसे ही बालू माफिया गैंग धारदार हथियार, बेलचा से खनन विभाग की टीम पर हमला कर दिया।
दो खनन निरीक्षक बुरी तरह से घायल हो गए
जिससे दो खनन निरीक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक ने भाग कर जान बचाई।
बालू माफिया राजेंद्र सिंह,राहुल सिंह , असीम मंडल, राकेश मंडल सहित अन्य बालू तस्करों का नाम इस घटना को अंजाम देने में खनन निरीक्षक ने बताया है और उनके उपर नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई हैं।
अब देखना है आगे क्या होता है या राजनीतिक पहुँच के बल पर मामले को ठंडे बस्ते मे डाल दिया जायेगा। पुलिस की मौजूदगी मे बालू चोर गैंग सीओ, डीएमओ की कर रहे पिटाई और जानलेवा हमला।