बी आई टी सिन्दरी, धनबाद के डायरेक्टर श्री पंकज राय से भाजपा झारखण्ड आईटी सेल के संयोजक अमर झा ने उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। सिन्दरी शहर के कई समस्याओं पर सकारात्मक चर्चा की और तकनीकी समाधान ढूँढने पर संस्थान के सहयोग पर विचार किया। आधुनिक इन्फ़्रास्ट्रक्चर में जरा धीमे पड़ गये सिन्दरी को एक मॉडल टाउनशिप के रूप में विकसित करने के विभिन्न योजनाओं पर भी गंभीर विचार विमर्श हुआ। अमर झा ने बताया कि डायरेक्टर राय ने सिन्दरी के विकास हेतु मॉडल तैयार करने में इंजीनियरिंग एवं तकनीकी सहयोग देते हुए फीजिबिलिटी रिपोर्ट बनाने में मदद का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ज़िला कार्य समिति के सदस्य श्री शैलेश कुमार सिंह एवं सिन्दरी के पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री मनोज मिश्रा उपस्थित रहे।