झारखंड सरकार अपने लोगो को बसाना जानती है उजाड़ना नहीं : कुमार जयमंगल
फुसरो(बेरमो)l बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने बोकारो जला अंतर्गत बेरमो प्रखंड खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा डीएमएफटी मद से फुसरो के पुराना वीडियो ऑफिस स्थित राम रत्न उच्च विद्यालय के खाली पड़े मैदान में शनिवार को इंडोर स्टेडियम का भूमि पूजन किया। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि 3 कडो़ड़ 74 लाख 31हजार के लगत से बोकारो जिला के बेरमो विधानसभा को पहला इंडोर स्टेडियम मिल रहा है जो राम रत्न स्कूल के प्ले ग्राउंड में इसका निर्माण किया जा रहा है। ये जमीन राम रत्न स्कूल को जेएमएम के नेता भोलू खान के दादा ने स्कूल को दान दिया था इनके परिवार को मैं धन्यवाद देता हूं साथ ही जिला प्रशासन एवं माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने इसका शिलान्यास किया है। जिसका आज मैंने इसका भूमि पूजन किया। कहा कि इस स्टेडियम में हाईटेक बास्केट बॉल कोर्ट ओपन रहेगा। जो बाहर से पब्लिक के लिए विजिबल रहेगा। स्टेडियम में बैडमिंटन कोर्ट ये तीन स्पोर्ट्स रहेंगे और स्टेडियम में योगा रूम मेट सिंथेटिक, इंडोर टेबल टेनिस रूम है जिसमे तीन टेबल टेनिस रूम बन रहे हैं जिसमे दो रूम टेबल टेनिस के लिए होगा और एक कैरम, चेस के लिए होगा। साथ ही कहा कि स्टेडियम में एक जिम रूम भी बनाया जा रहा है। जिसमे सभी प्रकार के समान उपलब्ध होगा स्टेडियम में पुरुष के लिए आठ शौचालय और आठ शौचालय महिलाओं के लिए बनाया जा रहा है। सारे गेम अंडर फ्रंट लाइन है जिसका प्रयोग रात्रि में भी खिलाड़ी कर पाएंगे कहा कि ये एक बहुत बड़ी योजना जिसको हमने धरातल पर उतरने का काम किया है। इस योजना का कार्यकाल 12 महीना है पर हम सभी ने एजेंसी से अनुरोध किया है कि जीतना जल्द हो सके इसका निर्माण किया जाए जीतना जल्दी राम रत्न स्कूल को बनाया गया है। कहा की राम रत्न स्कूल का कुछ कार्य जो बाकी है उसे नवरात्रि के पहले पूरा कर दिया जाएगा।उसकी प्रेरणा लेकर इसको भी बनाया जाए। रेलवे के अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण को लेकर कई लोगों को नोटिस भेजे जाने से हड़कंप मचा हुआ है। उस पर बेरमो विधायक ने कहा की ऐसा नहीं है की रेलवे एकतरफा काम करती है जब रेलवे को काम करना होता है तब स्थानीय प्रशासन और सीओ के माध्यम से ही मजिस्ट्रेट के देख रेख में काम करता है उसमे झारखंड सरकार का भी सहयोग होता है झारखंड सरकार अपने लोगो को बसाना जानती है उजाड़ना नहीं घबराने की जरूरत नहीं है लोग यहां आज से तो नहीं बसे हुए हैं पचास साल से बसे हुए हैं यहां किसी लाइन का निर्माण नहीं होना है जो लोगों को नोटिस आया है वो झारखंड सरकार पर विश्वास रखे उनको बेघर नहीं होने दिया जायेगा। मौके पर कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया, जेएमएम के फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो, शिवनंदन चौहान, गणेश मल्लाह, ललन रवानी, अशोक अग्रवाल, युवा नेता भोलू खान, मुरारी सिंह, संतोष सिंह, सुषमा कुमारी, गीता देवी, दिलीप सिंह, चंदन तिवारी, राजू सिंह, सूरज सिंह, रौशन सिंह, पवन शर्मा, प्रिंस राज आदि लोग मौजूद थे।