बोकारो/मंत्री योगेन्द्र प्रसाद पेयजल एवं स्वच्छता,उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग, झारखण्ड सरकार का दिनांक-26.12.2024 को क्षेत्रों के‌ भ्रमण का कार्यक्रम है।

मंत्री योगेंद्र प्रसाद का क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम

कार्यक्रम विवरणी

ग्राम-मुरुबंदा, प्रखण्ड चितरपुर स्थित आवास से कसमार प्रखण्ड मुख्यालय के लिए प्रस्थान।

भाया-चितरपुर-गोला-पेटरवार

कसमार प्रखण्ड मुख्यालय आगमन एवं आयोजित कार्यक्रम में भाग लेना।

कसमार प्रखण्ड मुख्यालय से गोमिया के लिए प्रस्थान। भाया-पेटरवार-तेनुघाट-साड़म
सड़क मार्ग
गोमिया आगमन एवं IEL. रेक सेंटर में आयोजित ‘महाराजा अहिबरन जयंती समारोह में भाग लेने के उपरांत गोमिया से पेटरवार स्थित आवास के लिए प्रस्थान। भाया-साड़म-तेनुघाट होते हुए संध्या 07 बजे ग्राम-मुरूवंदा, प्रखण्ड चितरपुर स्थित आवास आगमन एवं रात्रि विश्राम।

उक्त भ्रमण कार्यक्रम के दौरान निम्न सुरक्षा पदाधिकारी/सुरक्षा कर्मी मंत्री के साथ में रहेंगें। श्री प्रसाद जब से मंत्री पद ग्रहण किए है,तब से ही ताबड़तोड़ जनोचित कार्यों में पूरी तत्परता के साथ अपने कार्य कर रहे हैं साथ ही सरकारी कोष में राजस्व की भी बृद्धी हुई है,और जनता के समस्याओं का समाधान भी समाधान मंत्री जी की पहल से अविलंब हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *