उपायुक्त-सह-अध्यक्ष जिला सड़क सुरक्षा समिति वरुण रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दन के निर्देश के आलोक में ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का भौतिक निरीक्षण किया गया।
इसकी जानकारी देते हुए वरीय पुलिस उपाधीक्षक यातायात राजेश कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान टीम द्वारा दुर्घटना के कारणों एवं रोकथाम के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई। दुर्घटना के रोकथाम के लिए लघु कालीन एवं दीर्घकालिक उपायों पर विचार विमर्श किया गया।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पड़ने वाले गांव के ग्रामीणों को भी सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया एवं दुर्घटना की रोकथाम हेतु उनसे भी सुझाव लिए गए।
इस दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग के लोहार बरवा, जोड़ापीपल, खरनी मोड, डोमनपुर, धावाचिता, मदयदडीह, साहोबहियार, तोपचाँची बाजार इत्यादि ब्लैक स्पॉट तथा असुरक्षित स्पॉट का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि टीम द्वारा निरीक्षण का विस्तृत प्रतिवेदन जिला सड़क सुरक्षा समिति को दिया जाएगा।
निरीक्षण में वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) श्री राजेश कुमार, एनएचएआई से श्री राजेश रंजन सिंह, श्री राजीव रंजन सिंह, श्री संदीप सिंह एवं सड़क सुरक्षा सेल धनबाद से श्री सुनील कुमार, थाना प्रभारी बरवाअड्डा श्री विक्रम कुमार, थाना प्रभारी राजगंज श्री आलोक सिंह तथा पुलिस निरीक्षक तोपचांची श्री जयराम प्रसाद शामिल रहे।