मटकुरिया विकास नगर में युवक का शव मिलने के बाद लोगों का फूटा गुस्सा, हत्या का आरोप लगाकर किया हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के मटकुरिया विकास नगर में बुधवार की सुबह एक युवक का शव नाले के पास मिला। जैसे ही लोगों को शव मिलने की खबर लगी। लोग आक्रोशित हो गए और बैंक मोड़ थाने के समीप आगजनी कर जमकर बवाल करने लगे। पुलिस आक्रोशितों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग और मृतक के परिवार वाले इतना उग्र थे कि वे मानने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और भीड़ को तितर बितर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया। पुलिस ने सड़क जाम कर रहे लोगों को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद भीड़ फट गई। शव की पहचान विकास नगर के युवक रवि कुमार राय के रूप में हुई। जानकारी के मुताबिक एक युवक पुलिस की गिरफ्त में है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात किसी बात को लेकर युवक और दूसरे युवकों के साथ उसकी झड़प हुई थी। बुधवार की अहले सुबह उसके बाद युवक का शव नाले के पास मिली। जिसके बाद शव मिलने की जानकारी के बाद लोग उग्र हो गए। घटना के बाद एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाना लाया था। बस इसी बात को लेकर लोग उग्र थे कि पुलिस आरोपी को सभी के सामने लाकर पूछताछ करे। इसके बाद आक्रोशित लोग बैंक मोड़ थाने के बाहर जुट गए और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान लोगों ने आगजनी कर सड़क जाम कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत करने के लिए लाठीचार्ज कर दिया। वही परिजनों ने गिरफ्तार युवक पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है। पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।
वहीं घटना को लेकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी लव कुमार ने बताया कि बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिला है। परिजन हत्या की बात कह रहे है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच एक युवक को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। घटना में आपसी विवाद में युवक की हत्या की बात सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *