धनबाद: मधुबन पुलिस ने चर्चित खरखरी हिलटॉप हिंसक झड़प मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फुलारीटांड़ आशा कोठी खटाल क्षेत्र के 9 फरार आरोपियों के घरों पर ढोल-नगाड़ों के साथ इश्तेहार चिपकाया। यह कार्रवाई शनिवार को धनबाद न्यायालय के आदेश पर की गई।
पुलिस द्वारा जिन नामजद आरोपियों के घरों पर इश्तेहार चिपकाया गया, उनमें विनोद यादव, प्रदीप यादव, जयप्रकाश यादव, बिक्की यादव, राहुल यादव उर्फ प्राची, कमलेश यादव, मंटू यादव, सुरेंद्र यादव और ललन यादव शामिल हैं। इस पुलिसिया कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मधुबन थानेदार धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि यह सभी आरोपी 9 जनवरी को खरखरी जंगल में हुई हिंसक झड़प, सांसद कार्यालय में तोड़फोड़ व आगजनी तथा बाघमारा डीएसपी पर हमले के मामले में फरार चल रहे हैं। लगातार फरारी के कारण न्यायालय के निर्देश पर धारा 82 की कार्रवाई करते हुए इश्तेहार चिपकाया गया है।
पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि आरोपी जल्द ही आत्मसमर्पण नहीं करते हैं, तो कानूनी कार्रवाई के तहत कुर्की-जब्ती की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।