भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी की ओर से महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत आज शहरपुरा बाजार सिंदरी में प्रचार अभियान चलाया गया!
विरोध सप्ताह के अंतिम दिन माकपा सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी की ओर से शाहपुरा बाजार में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ नुक्कड़ सभा व पर्चा वितरण की गई।
नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माकपा के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो ने कहा कि कमरतोड महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी में आम लोगों कमर तोड़ दिया है। जरूरी चीज जैसे चावल, दाल, आटा, खाने पकाने का तेल, सब्जियां, रसोई गैस, दवाई महंगी होती जा रही है। अनाज समेत खाने पीने वाले दूध और दही पर मोदी सरकार द्वारा जीएसटी थोपे जाने से इसकी कीमतें भी बढ़ गई है। पेट्रोल पेट्रोल डीजल महंगा होने से परिवहन खर्च भी बढ़ गया है, जिसके कारण महंगाई तेजी से बढ़ रही है। सभा सभा को संबोधित करते हुए
माकपा के लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर ने बताया बेरोजगारी की स्थिति भयावह होती जा रही है।
केंद्र और राज्य सरकारों के विभागों समेत रेलवे, बैंक और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में लाखों खाली पद पर बहाली नहीं हो रही है सभी जगह आउटसोर्सिंग एवं ठेका पर काम कराया जा रहा है जिसमें पढ़े लिखे नौजवानों का भविष्य बर्बाद हो रहा है और उनका भयंकर शोषण हो रहा है
।नौकरी की समस्या विकराल रूप धारण कर लिया है। सभा को किसान नेता सुबल मलिक सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद, नीताई रवानी समीरन बिद ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सिंदरी शाखा सचिव गौतम प्रसाद ने कि तथा मौके पर सीपीआईएम के वरिष्ठ नेता संतोष कुमार महतो, सिंदरी बलियापुर लोकल कमिटी के सचिव विकास कुमार ठाकुर, सुबल मल्लिक, निताई रवानी, सुबल चंद्र दास, रामप्रसाद मंडल राम लायक राम, शिबू राय , आनंद मंडल उपस्थित थे।