धुरुगिया के समीप मुख्य मार्ग पर बाघमारा सीओ बाल किशोर महतो ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ा। बालू ट्रैक्टर चालक से बालु का चालान दिखाने को कहा, लेकिन वह चालान नहीं दिखा सका। अंचल अधिकारी ने महुदा थाना के पैट्रोलिंग टीम को बुलाकर दोनों बालू लदे ट्रेक्टर उनके हवाले कर दिया। न चाहते हुए भी एएसआई ने दोनों ट्रैक्टर अपने कब्जे में लेकर महुदा थाना ले गये।
अंचल अधिकारी ने बताया कि महुदा मोड़ के समीप दोनों ट्रैक्टर चालकों को रुकने के लिए कहा, लेकिन वे सब तेज रफ्तार में भागने लगे। उसी दौरान महुदा थाना पीसीआर टीम को बुलाकर
पुरुनिया के समीप रुकवाया। दोनों से कागजातों की मांग को गयी लेकिन कोई कागजात नहीं दिखा सका। दोनों बालू लदे ट्रैक्टर मालिकों पर मामला दर्ज किया जायेगा। मालूम हो कि दामोदर नदी के तेलमच्चो एवं लोहपीटी घाट से रोजाना ट्रैक्टरों से बालू का उठाव किया जाता है और पड़ोसी थाना क्षेत्र में मोटी रकम लेकर बेच दिया जाता है।
सूत्रो ने बताया की स्थानीय पुलिस का बालू माफियाओं को संरक्षण मिला हुआ है। जिले के मीडिया कर्मी अगर बड़े पैमाने पर हो रहे बालू चोरी की शिकायत करते हैं तो प्रभारी का कहना होता है की जाइये न्यूज़ लगा दीजिये।
जब हाल मे एक वंदे मातरम का नारा लगाते हुए राष्ट्र हित और राज्य हित मे राजस्व चोरी पर संवाददाता ने न्यूज़ लगाया तो उसे बालू सिंडिकेट द्वारा धमकी दिया गया बाद मे दवाब के बाद बालू तस्कर और स्थानीय ग्रामीण संवाददाता मे आपसी समझौता हुआ। #mahuda