औरंगाबाद : ओबरा थाना अंतर्गत बेल निवासी प्रिंस कुमार साव को गुरुवार शाम मैच देखकर लौटने के दौरान दो गांव के लड़कों द्वारा लाठी डंडे से पीट कर अधमरा कर दिया गया था जिसमें प्रिंस की मौत उसी रात इलाज के दौरान मगध मेडिकल कॉलेज गया में हो गया था। इस मामले में शनिवार को औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक अम्बरीश राहुल ओबरा थाना अन्तर्गत मृतक के घर बेल गाँव पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की तथा घटनास्थल का जायजा लिया और गठित SIT को कांड के त्वरित उद्भेदन व अभियुक्तों की गिरफ़्तारी हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिया।
इस मौके पर दाऊद नगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज,प्रशिक्षु डीएसपी चंदन कुमार के साथ ओबरा और खुदवा थाना प्रभारी उपस्थित थे।
मृतक प्रिंस के परिजनो से मिले एसपी, घटना स्थल का किया निरीक्षण, एसआईटी टीम को जल्द अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का दिया निर्देश
