वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के तहत मैथन में एसडीपीओ निरसा रजत मणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया।
इस अभियान के तहत छात्र छात्राओं के बीच साइबर अपराध से बचाव, सडक सुरक्षा व यातायात नियमों की जानकारी, महिला एवं बाल सुरक्षा, घरेलु हिंसा व डायन बिसाही अंधविश्वास समेत अन्य मुद्दों के जुड़ी जानकारी दी गई। पुलिस की पाठशाला जागरूकता अभियान के जरिए स्कूली छात्रों को नये कानून से जुड़ी अहम जानकारी भी दी गई।
पुलिस की पाठशाला अभियान का मकसद अपराध के विभिन्न पहलुओं से बच्चो को सुरक्षित रखना है। इस अभियान के जरिए बच्चों के आत्मविश्वास को भी बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि बच्चे जीवन में अपने लक्ष्यों को हासिल कर सके।